Arshdeep Singh : नो बॉल के मामले में अर्शदीप सिंह ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, बड़े-बड़े खिलाड़ियों को भी शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने में छोड़ा पीछे

Arshdeep Singh : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 27 जनवरी को रांची में खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हरा दिया। वहीं इस जीत के साथ कीवी टीम ने सीरीज की शानदार शुरुआत की है.

कीवी टीम ने पहली पारी में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत दूसरी पारी में 20 ओवर में 155 रन ही बना सका और 21 रन से मैच हार गया। टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने खलनायक की भूमिका निभाई है. उन्होंने पारी के 20वें ओवर में 27 रन बनाकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

टीम इंडिया की मेहनत पे अर्शदीप सिंह ने पानी फेर दिया

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस समय अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अर्शदीप (Arshdeep Singh) और उनके द्वारा फेंकी जा रही नो बॉल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहले 3 ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 24 रन देकर 1 विकेट भी लिया।

इसी के चलते कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन पर भरोसा दिखाया और अर्शदीप को पारी का सबसे मुश्किल 20वां ओवर दिया. गौरतलब है कि अर्शदीप ने ओवर की पहली ही गेंद पर सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने अपने ओवर की शुरुआत नो बॉल से की। जिस पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे डेरिल मिचेल ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से आसमान छूता छक्का जड़ा।

20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटानेवाले खिलाड़ी बने

अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में पारी के आखिरी यानी 20वें ओवर में 27 रन लिए। जो अब एक रिकॉर्ड बन गया है। जी हां, अर्शदीप पारी के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटानेवाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे ज्यादा किसी और गेंदबाज ने आखिरी ओवरों में इतने रन नहीं दिए हैं।

अर्शदीप ने ओवर की पहली गेंद को नो बॉल करार दिया। जिस पर डेरिल मिचेल ने छक्का जड़ा. फिर इसके बाद अगली 3 गेंदों में मिशेल ने 2 छक्के और 1 चौका भी लगाया। जिससे अर्शदीप ने महज 3 गेंदों में 23 रन लुटा दिए. हालांकि अर्शदीप ने जहां आखिरी ओवर में 27 रन दिए वहीं भारत यह मैच महज 21 रन से हार गया।

IPL के दीवानों शेअर करो !

Leave a Comment