ICC Women’s T20 World Cup : 17 दिन में 23 मैच खेलेंगी 10 टीमें, जानिए महिला T20 वर्ल्ड कप के बारे में सबकुछ

ICC Women’s T20 World Cup : आठवां महिला टी20 विश्व कप 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा रहा है। 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान कुल 23 मैच खेले जाएंगे।

भारत की नजर पहली बार खिताब जीतने पर है। टीम इंडिया आखिरी बार 2020 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. यहां हम आपको आसान सवालों और जवाबों के जरिए इस टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ बता रहे हैं।

टूर्नामेंट में भारत का हर बार कैसा प्रदर्शन रहा?

ICC Women's T20 World Cup

साल मेजबान भारत का प्रदर्शन
2009 इंग्लैंड सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारे
2010 वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे
2012 श्रीलंका ग्रुप दौर में बाहर
2014 बांग्लादेश ग्रुप दौर में बाहर
2016 भारत ग्रुप दौर में बाहर
2018 वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारे
2020 ऑस्ट्रेलिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे

कब तक खेला जाएगा ICC Women’s T20 World Cup?
>> महिला टी20 विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में 10 से 26 फरवरी के बीच होगा।

इस बार कौन सी टीमें खेलेंगी?
>> टूर्नामेंट में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के अलावा मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी।

10 टीमों ने टूर्नामेंट में कैसे बनाई जगह?
>>मेजबान होने के नाते दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में जगह पक्की कर ली थी। उसके बाद 30 नवंबर 2021 तक की आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष सात टीमों को जगह मिली. इसके बाद दो स्थानों के लिए 37 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। बांग्लादेश और आयरलैंड ने क्वालिफायर के माध्यम से इसे बनाया।

दक्षिण अफ्रीका में कहां होंगे मैच?
>> टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका में तीन मैदानों द्वारा की गई है। मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड, पार्ल के बोलैंड पार्क और पोर्ट एलिजाबेथ (एबेरेहा) के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कब और किसके बीच होगा?
>> महिला टी20 विश्व कप का पहला मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 10 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच कब और कहां होगा?
>> फाइनल मैच 26 फरवरी (रविवार) को केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में खेला जाएगा।

10 टीमों को कितने ग्रुप में बांटा गया?
>> टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दक्षिण अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ग्रुप-ए में हैं। ग्रुप-बी में भारत के साथ इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज हैं।

कब खेले जाएंगे भारत के खिलाफ मैच?
>> भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को केपटाउन में करेगा। उसके बाद 15 फरवरी को इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच होगा. इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ क्रमश: 18 और 20 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में मैच होंगे।

अब तक कौन-कौन सी टीमें बनीं चैंपियन?
>> ऑस्ट्रेलिया पांच बार चैंपियन बन चुका है। उसने 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में खिताब पर कब्जा किया था। इंग्लैंड 2009 और वेस्टइंडीज 2016 में चैम्पियन बना था।

IPL के दीवानों शेअर करो !

Leave a Comment