IND vs AUS 1st Test Highlights: भारत ने पहला मैच पारी और 132 रन से जीता, दूसरी पारी में कंगारू 91 रन पर आउट

1st Test IND vs AUS 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने पारी और 132 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में पहली पारी में 177 रन बनाए। जवाब में भारत ने 400 रन बनाए और 223 रनों की बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में महज 91 रन पर सिमट गई और यह मैच पारी और 132 रन से हार गई।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हरा दिया। मोहम्मद शमी ने स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 91 रनों पर समेट दी। उन्होंने बोलैंड को विकेटों के सामने फंसाया. दूसरे छोर पर स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

https://twitter.com/BCCI/status/1624331955725815808?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1624331955725815808%7Ctwgr%5Ec9b6f27191ee184301e6ba5141e1f4b603a4d264%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Flive%2Fcricket%2Fcricket-news%2Find-vs-aus-live-score-india-vs-australia-1st-test-day-3-today-match-scorecard-result-news-updates-in-hindi-2023-02-11

इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए इस मैच के हीरो रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन रहे. जडेजा ने सात विकेट लिए और 70 रन बनाए। वहीं, अश्विन ने 23 रन देकर आठ विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरे मैच में कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका। हालांकि गेंदबाजों में टॉड मर्फी ने अपने डेब्यू मैच में सात विकेट लेकर शानदार शुरुआत की।

मैच में क्या हुआ?

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज दो रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लाबुशेन और स्मिथ ने 82 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन लंच के बाद जडेजा ने कहर बरपा दिया.

उन्होंने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर डाल दिया। अश्विन ने भी तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन पर सिमट गई। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए।

IND vs AUS Live Score: अश्विन ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता, डेविड वॉर्नर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे

भारत ने पहली पारी में तेज शुरुआत की और रोहित-राहुल ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। इसके बाद लोकेश राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रोहित एक छोर पर जमे रहे.

पुजारा, कोहली और सूर्यकुमार सस्ते में आउट हो गए लेकिन रोहित ने मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया से आगे कर दिया। वह 120 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने 70 और अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। अंत में शमी ने 37 रन बनाकर भारत को अहम बढ़त दिलाई।

भारत को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग तय थी और कंगारू टीम ने लड़ने का जज्बा तक नहीं दिखाया. मैच के तीसरे दिन दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी हुई और पूरी टीम एक सेशन में ही 32.3 ओवर में 91 रन पर सिमट गई.

स्टीव स्मिथ एक छोर पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. लाबुशेन 17 रन बनाकर टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। भारत के लिए अश्विन ने पांच, जडेजा और शमी ने दो-दो विकेट लिए।

Read More

IPL के दीवानों शेअर करो !

Leave a Comment