IND vs AUS: अश्विन की फिरकी में बुरे फंसे लाबुशेन और स्मिथ, 3 गेंद के अंदर 2 विकेट

IND vs AUS: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. इस अहम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कंगारू टीम ने भले ही इस मैच में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर भारतीय टीम की मैच में वापसी करा दी.

बता दें, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम का पहला विकेट 50 रन पर गिरा। डेविड वॉर्नर ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 44 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मारनस लबसचगने ने अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 41 रन की अहम साझेदारी की। बता दें, दोनों ही बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में हैं और भारत के लिए इस साझेदारी को तोड़ना बेहद जरूरी था।

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मेजबान टीम के लिए यह काम किया। पारी के 23वें ओवर में अश्विन ने सबसे पहले मार्नस लाबुशेन को LBW आउट किया। लाबुशेन ने पहली पारी में 25 गेंदों में चार चौकों की मदद से 18 रन बनाए और फिर अपने ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर श्रीकर इंडिया के हाथों कैच आउट कराया।

महज 3 गेंदों के अंदर पूरा मुकाबला भारत की झोली में आ गया। बता दें कि बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. बता दें, नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारत ने पारी और 132 रनों से जीत लिया था. उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को अश्विन की शानदार गेंदबाजी के आगे झुकना पड़ा था।

फिलहाल दूसरे टेस्ट का पहला दिन शुरू ही हुआ है और सभी फैन्स दुआ कर रहे होंगे कि अश्विन अच्छी गेंदबाजी करें और इस मैच में भी भारतीय टीम को जीत दिलाएं.
फिलहाल पहले दिन के लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा 74 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 50* रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं ट्रैविस हेड जिन्होंने अब तक 1* रन बनाए हैं।

IPL के दीवानों शेअर करो !

Leave a Comment