Ind vs Aus Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में होने वाले टेस्ट मैच को शिफ्ट करने की पटकथा 3 फरवरी को ही लिख दी गई थी। बीसीसीआई के मुख्य पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने मैच के लिए मैदान का निरीक्षण किया था।
मैदान में कदम रखते ही भौमिक ने आउटफील्ड की कमियों पर नाराजगी जतानी शुरू कर दी। उन्होंने ग्राउंड का आउटफील्ड तैयार कर रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से ड्रेनेज सिस्टम की पाइप लाइन की जगह धंसी जमीन को कैसे ठीक किया जाए, इसकी जानकारी ली थी. सबसे ज्यादा चिंता 30 गज क्षेत्र में घास के ठीक से नहीं उगने पर जताई गई।
उन्होंने धर्मशाला मैदान के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार की थी। इसे अगले दिन बीसीसीआई को भेज दिया गया। उन्होंने एचपीसीए के अधिकारियों से कहा कि आप दस दिन में कितना ग्राउंड फिक्स कर सकते हैं। इसके बाद भी एसपीसीए ने उचित कदम नहीं उठाया।
बीसीसीआई के सेंट्रल जोन के पिच क्यूरेटर चटर्जी ने जब 11 फरवरी को दूसरी बार टीम के साथ मैदान का दौरा किया तो उन्होंने पाया कि पहले की खामियों में कोई सुधार नहीं हुआ है। इसके बाद बीसीसीआई ने धर्मशाला स्टेडियम को टेस्ट मैच के लिए अनफिट करार देते हुए मैच को इंदौर शिफ्ट कर दिया।
एचपीसीए समय पर कमियों को पूरा नहीं कर सका
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में कमियों को समय पर पूरा नहीं कर सका। इस वजह से मैच को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा। अगर चीजें पहले ही समय के हिसाब से काम करतीं तो मैच शिफ्ट नहीं होता।
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि बीसीसीआई के मुख्य पिच क्यूरेटर ने तीन फरवरी को जब धर्मशाला स्टेडियम का दौरा किया तो उन्होंने कुछ कमियां बताई थीं। इन्हें पूरा करने का प्रयास किया गया, लेकिन मैदान तैयार करने वाली कंपनी समय पर काम नहीं कर सकी।
भारत ने 2017 में इसी मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी
वो मैदान जिसने 2017 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती भारत की झोली में. इस बार इस मैदान पर इस ट्रॉफी का मुकाबला नहीं होगा। साल 2017 में खेले गए सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। यह मैच पुणे में खेला गया था। इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज बराबर की।
यह मैच बेंगलुरु में हुआ था। तीसरा मैच रांची में हुआ और मैच बेनतीजा रहा। इसके बाद सबकी निगाहें धर्मशाला में होने वाले सीरीज के फाइनल मैच पर टिकी थीं. चौथा मैच 29 मार्च 2017 को शुरू हुआ।धर्मशाला की पिच ने भारत का साथ दिया और टीम इंडिया ने आठ विकेट से मैच जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
मैच के बाद भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने भी धर्मशाला के मैदान और यहां के वादियों की खुलकर तारीफ की. इस बार भी सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाना था। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी धर्मशाला आने को लेकर उत्साहित थे, लेकिन ऐन वक्त पर मैच को धर्मशाला से शिफ्ट कर दिया गया।
More Khabar
- India vs Pakistan Women’s T-20: पाकिस्तान को भारत ने फिर एक बार सात विकेट से हरा दिया; जीत की हीरो रहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स
- IND W vs PAK W Live | पाकिस्तान ने भारत को दिया 150 रन का टारगेट, कप्तान बिस्माह ने खेली 68 रन की नाबाद पारी
- IND W vs PAK W Live: पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह का अर्धशतक, आयशा के साथ मिलकर टीम को 120 रन के पार पहुंचाया