Ind Vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। लखनऊ में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया की नजर सीरीज में वापसी पर होगी।
क्योंकि टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सभी की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हैं, लेकिन दो बल्लेबाजों के लिए यह मैच किसी करो या मरो के मुकाबले से कम नहीं है।
टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे शुभमन गिल और ईशान किशन अब तक नाकाम साबित हुए हैं. पिछले कुछ टी20 मैचों में दोनों बल्लेबाज शांत रहे हैं ऐसे में रन बनाना जरूरी हो गया है क्योंकि तब दूसरों को जगह देने की मांग उठेगी।
दोनों बल्लेबाजों की खराब फॉर्म
दोनों ही बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में अब भी बल्ला शांत है. अगर शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने अब तक 4 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 65 रन बनाए हैं. शुभमन ने अपनी टी20 पारी में 7, 5, 46, 7 रन बनाए हैं।
वहीं अगर ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 25 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ 633 रन हैं। ईशान किशन की पिछली कुछ पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 4, 2, 1, 37, 10 रन बनाए हैं, यानी उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि अब ओपनिंग की जिम्मेदारी वही संभाल रहे हैं.
गौरतलब है कि टी-20 सीरीज की टीम में पृथ्वी शॉ भी हैं, जो टीम में अपनी एंट्री का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन काफी समय से उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. अब देखना होगा कि कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे टी20 मैच में इन खिलाड़ियों को मौका देते हैं या नहीं.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ/ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी।