Ind Vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को खेला जाना है। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है ऐसे में भारत की नजर अहमदाबाद में सीरीज जीत पर है। टीम इंडिया इस मैच में अहम बदलाव कर सकती है, क्योंकि पिछले दो मैचों से भारत की ओपनिंग जोड़ी नाकाम रही है, ऐसे में यहां बदलाव संभव है।
कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं। जो घरेलू क्रिकेट में रनों का पहाड़ लांघकर टीम इंडिया में वापसी कर चुकी है। हालांकि उन्हें इस सीरीज में अब तक मौका नहीं मिला है ऐसे में अन्य दो सलामी बल्लेबाजों की नाकामी ने पृथ्वी शॉ को तीसरे मैच में खिलाने का मौका दे दिया है।
टी20 फॉर्मेट में बदलाव की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम के लिए ईशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इस सीरीज में तीनों ही फ्लॉप साबित हुए, आखिर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों को ही संकट की घड़ी में टीम इंडिया को बचाना था।
भारत इस मैच के बाद लंबे समय तक इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं खेलेगा। ऐसे में जरूरी है कि पृथ्वी शॉ को मौका दिया जाए। ईशान किशन की बात करें तो वह बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद से बल्लेबाजी में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। ईशान अपनी पिछली चार टी20 पारियों में सिर्फ 2, 1, 4, 19 रन ही बना सके हैं. हालांकि अब देखना होगा कि कप्तान हार्दिक पांड्या आखिरी टी20 में कोई बदलाव करेंगे या नहीं।
तीसरे टी20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ/ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह।
India’s playing-11 in the third T20
Shubman Gill, Prithvi Shaw / Ishaan Kishan, Rahul Tripathi, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Deepak Hooda, Washington Sundar, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Shivam Mavi, Arshdeep Singh