India vs New Zealand 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला है। सीरीज में बने रहने के लिए हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना ही था।
रांची में 27 जनवरी को दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में भारत को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया का लखनऊ में अब तक टी20 में शानदार रिकॉर्ड रहा है।
टीम इंडिया का रिकॉर्ड लखनऊ में
लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड शानदार रहा है. यहां टी20 भारत एक भी टी20 मैच नहीं हारा है। इस मैदान पर कुल पांच टी20 मैच खेले गए हैं।
इनमें से टीम इंडिया ने दो मैच खेले हैं और जीते हैं। साल 2018 में भारत ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ लखनऊ में खेला था।
उस मैच में टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को 71 रनों से हरा दिया था। इसके बाद फरवरी 2022 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच खेला। तब टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रन से हराया था।
भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला
पहला टी20 मैच जीतकर न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद हैं. अब टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे।
अगर टीम इंडिया दूसरा मैच जीतने में सफल नहीं होती है तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी और फिर कीवी टीम 2012 के बाद पहली बार भारतीय सरजमीं पर टी20 सीरीज जीत सकेगी।
साल 2012 में भारतीय दौरे पर आई कीवी टीम ने तब टीम इंडिया को टी20 सीरीज में 1-0 से हराया था. इसलिए दूसरा मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो का होगा।