Ind vs PAK Women’s T20 WC: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब पाकिस्तान की बारी, वर्ल्ड कप में आज होगा महामुकाबला

Ind vs PAK Women’s T20 WC:  दक्षिण अफ्रीका की धरती पर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करने वाली है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 12 फरवरी (रविवार) को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे से खेला जाएगा।

भारतीय पुरुष टीम ने नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया। अब महिला टीम पाकिस्तान को हराकर करोड़ों भारतीय प्रशंसकों को एक और तोहफा देना चाहेगी।टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम ने तीन देशों की त्रिकोणीय सीरीज के अलावा दो अभ्यास मैच भी खेले थे।

त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में सबसे पहले भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया 130 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई थी. हालांकि दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को 52 रन से हराकर लय हासिल करने की कोशिश जरूर की.

रेणुका-शिखा पर भी फैंस की निगाहें 

तेज गेंदबाज शिखा पांडे की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है और वह पाकिस्तान के खिलाफ गेम चेंजर साबित हो सकती हैं। फैंस की निगाहें तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और स्पिनर जेश्वरी गायकवाड़ पर भी होंगी जिनका हालिया प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। हालांकि भारत को मैच से पहले ही झटका लग चुका है। उपकप्तान स्मृति मंधाना उंगली में चोट के कारण इस मेगा मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.

शेफाली-दीप्ति के धमाकेदार खेलने की उम्मीद  

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ओपनर शेफाली वर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। शेफाली आईसीसी रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं और वह भी शानदार फॉर्म में हैं। शेफाली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की धरती पर हुए महिला अंडर-19 विश्व कप में बल्ले और गेंद से शानदार खेल दिखाया था।

India vs Pakistan Women’s T20 WC: वर्ल्ड कप में आज भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, भारत का पलड़ा भारी 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स से भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम इंडिया की सबसे अहम कड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं, जिनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. आखिरी बार जब भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई थी, उस मैच में दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए थे।

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (c), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (wk), ऋचा घोष (wk), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डेय।

पाकिस्तान महिला टीम: बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा डार, ओमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), तुबा हसन।

Indian Women’s Team: Harmanpreet Kaur (c), Smriti Mandhana, Shefali Verma, Yastika Bhatia (wk), Richa Ghosh (wk), Jemimah Rodrigues, Harleen Deol, Deepti Sharma, Devika Vaidya, Radha Yadav, Renuka Singh, Pooja Vastrakar, Anjali Sarwani, Rajeshwari Gaikwad, Shikha Pandey.

Pakistan Women’s Team: Bismah Maroof (c), Aiman Anwar, Alia Riaz, Ayesha Naseem, Sadaf Shamas, Fatima Sana, Javeria Khan, Muneeba Ali (wk), Nashra Sandhu, Nida Dar, Omema Sohail, Sadia Iqbal, Sidra Amin, Sidra Nawaz (wicketkeeper), Tuba Hasan.

IPL के दीवानों शेअर करो !

Leave a Comment