Nagpur Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के स्पिन गेंदबाजों से डर गई थी. अश्विन से निपटने के लिए कंगारू खिलाड़ियों ने महेश पिठिया की गेंदों पर जमकर अभ्यास भी किया था. हालांकि इतनी तैयारी के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में आत्मविश्वास नहीं लौटा और मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर पिच से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।
ऑस्ट्रेलिया का दावा था कि स्पिन पिच जानबूझकर भारत में बनाई गई थी, ताकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत हो। इस मामले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जवाब दिया है। वहीं, पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इस आरोप पर कंगारू टीम का मजाक उड़ाया।
सचिन बोले- ऑस्ट्रेलिया को फिरकी के लिए तैयार रहना चाहिए
सचिन ने इस मामले पर कहा, जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन जाते हैं तो आप दुनिया की किसी भी तरह की पिच पर खेलते हैं। ये दूसरे देश में खेलने की चुनौतियां हैं। जब हम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो वहां की पिच से टर्न की उम्मीद नहीं करते हैं।
https://twitter.com/WasimJaffer14/status/1623298240136495104?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1623298240136495104%7Ctwgr%5E54e2d397f3a15df40e922d3eb39bde943fef212a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fsachin-tendulkar-to-wasim-jaffer-reply-to-australia-on-claims-of-doctored-pitch-2023-02-09
हम जानते हैं कि पिच में थोड़ी उछाल होगी और इसमें अधिक गति होगी और इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। भारत में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भी यही स्थिति है, वे जानते हैं कि पिच टर्न लेगी और यह धीमी होगी।
सचिन ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के लिए अच्छी तैयारी की है और उन्हें बाहर के शोर पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. वे इसके लिए तैयार हैं, उन्होंने एसजी गेंदों से अभ्यास किया है।
प्रत्येक टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के लिए तैयारी करती है और यह उनके आसपास होता है, लेकिन टीम हमेशा बाहरी लोगों की सोच से अलग जगह पर होती है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलने और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।
वसीम जाफर ने मजाक बनाया
इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया का मजाक उड़ाया। उन्होंने अपने ट्वीट में दो फोटो शेयर की, जिसमें पहली फोटो नागपुर की पिच की है।
जबकि दूसरी फोटो में मंगल ग्रह की उबड़-खाबड़ जमीन दिखाई दे रही है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि पहली तस्वीर नागपुर की असली पिच है, जबकि दूसरी तस्वीर यह है कि यह पिच ऑस्ट्रेलिया को कैसी दिखती है।
Read More
- IND vs AUS: टेस्ट डेब्यू करते ही सूर्यकुमार यादव ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, फारूक इंजीनियर्स के खास क्लब में हुए शामिल
- IND vs AUS: पहले दिन जडेजा-अश्विन के बाद रोहित शर्मा ने किया कमाल, नागपुर टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत
- IPL 2023 LIVE Streaming: BCCI ने दी Jio को मंजूरी, अब 4K वीडियो में स्ट्रीम होंगे IPL के सभी मैच