Ravindra Jadeja | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए अपनी उंगली पर क्रीम लगाई। इसको लेकर वहां जमकर हंगामा हुआ। अब इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बड़ी कार्रवाई की है। स्टार क्रिकेटर को आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत काटा गया है।
रवींद्र जडेजा की गलती
ICC के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान सूजन के कारण रवींद्र जडेजा ने अपनी बाईं तर्जनी पर क्रीम लगाई थी। हालांकि उन्होंने इसके लिए अंपायर से इजाजत नहीं ली। इसीलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी मिला है। 24 महीनों में यह उनकी पहली गलती थी।
https://twitter.com/ICC/status/1624332485197983746?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1624332485197983746%7Ctwgr%5Ef210a3541f4cd5685a87190260b96fdad30770cf%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Fkhel%2Fravindra-jadeja-fined-for-applying-creame-on-finger-without-umpire-permission-in-ind-vs-aus-nagpur-test%2F2654903%2F
ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराने में बड़ी भूमिका निभाई
आईसीसी ने सूचित किया है कि जडेजा ने अपनी गलती और साथ ही मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा लगाए गए जुर्माने को भी स्वीकार कर लिया है। ऐसे में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 7 महीने बाद मैदान पर वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने 70 रन की पारी भी खेली। ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराने में बड़ी भूमिका निभाई।
क्या है पूरा मामला
नागपुर टेस्ट के पहले दिन ट्विटर पर शेयर की गई एक फुटेज में रवींद्र जडेजा मोहम्मद सिराज के हाथ से कुछ लेकर बाएं हाथ की तर्जनी पर लगाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद ऑलराउंडर को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑन-कैमरा चर्चा के दौरान गेंदबाजी के सिर की उंगली को रगड़ते देखा गया।
सिराज की उंगली पर मरहम लगा था और जडेजा ने इसे उंगलियों पर लगाया। भारतीय टीम प्रबंधन ने कहा था कि खिलाड़ी बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में सूजन की वजह से क्रीम लगा रहा था।
Read More
- Mohammed Shami | मोहम्मद शमी ने राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को छोड़ा पीछे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47 गेंदों पर ठोक दिये 37 रन
- IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली, युवराज सिंह और शिखर धवन को छोड़ दिया पीछे
- IND vs AUS 1st Test Highlights: भारत ने पहला मैच पारी और 132 रन से जीता, दूसरी पारी में कंगारू 91 रन पर आउट