Virat Kohli | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने कंगारुओं को पारी और 135 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कैच पकड़ने के मामले में पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली।
विराट ने अब तक कंगारुओं के खिलाफ 21 टेस्ट में 22 कैच लपके हैं। वहीं, सहवाग ने 22 मैचों में इतने ही कैच अपने नाम किए हैं। बता दें कि विराट अब इस लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रेड-बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 32 मैचों में 46 विकेट लिए हैं। उनके बाद वीवीएस लक्ष्मण (36 कैच) और सचिन तेंदुलकर (23) इस सूची में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
Read More
- Ravindra Jadeja | रविंद्र जडेजा की अंगुली पर क्रीम लगाने के गलती की सजा, कटी 25% मैच फीस
- Mohammed Shami | मोहम्मद शमी ने राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को छोड़ा पीछे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47 गेंदों पर ठोक दिये 37 रन
- IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली, युवराज सिंह और शिखर धवन को छोड़ दिया पीछे