हार्दिक पांड्या की कप्तानी से खुश नहीं वसीम जाफर, पहली हार पर ही लगाई फटकार

Wasim Jaffer : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाया है। इसके साथ ही जाफर ने इस मैच में जिस तरह से खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया उससे काफी खफा दिखे। इस पर बात करते हुए उन्होंने कई बड़े सवाल भी खड़े किए हैं।

हुड्डा के ओवर बाकी थे- जाफर

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर ने हाल ही में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, उन्हें लगता है कि मैच के हालात के हिसाब से गेंदबाजी बिल्कुल नहीं हुई। हालांकि दीपक हुड्डा के ओवर अभी बाकी थे। उन्हें गेंदबाजी भी कराई जा सकती थी। बता दें कि वसीम ने अपने इंटरव्यू में सीधे तौर पर कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में उनकी कप्तानी पर सवाल जरूर उठाए हैं।

स्पिनर्स का इस्तेमाल करना चाहिए था- जाफर

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का तो यहां तक कहना है कि इस विकेट पर स्पिनरों को ज्यादा टर्न मिल रहा था. यहां तक कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी अच्छी गेंदबाजी की, वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी कमाल का काम किया। दोनों टीमों के स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसलिए टीम इंडिया को एक और स्पिनर का भी इस्तेमाल करने की जरूरत थी। इस मैच में तेज गेंदबाज काफी महंगे भी साबित हुए थे।

हार्दिक पांड्या ने हार पर दिया ये जवाब

Hardik Pandya gave this answer on defeat

सीरीज के पहले टी20 में हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि यह विकेट इस तरह खेलेगा। यह देखकर दोनों टीमें (भारत और न्यूजीलैंड) हैरान रह गईं, लेकिन न्यूजीलैंड ने इस पर बेहतर क्रिकेट खेली और इसलिए इस मैच का नतीजा भी कुछ ऐसा निकला।

पांड्या ने आगे कहा कि, वास्तव में नई गेंद पुरानी की तुलना में पिच पर अधिक टर्न ले रही थी और जिस तरह से यह घूमने लगी और उछलने लगी, उससे हम हैरान रह गए। हम यहां वैसी ही बल्लेबाजी कर रहे थे। पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रन के लायक था। हमने गेंद से अतिरिक्त 20-25 रन दे दिए। यह एक युवा समूह है और इसी तरह हम सीखने जा रहे हैं।

IPL के दीवानों शेअर करो !

Leave a Comment