Women’s T20 World Cup 2023: पहले मैच में बड़ा उलटफेर, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

ICC Women’s T20 World Cup 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित महिला टी20 विश्व कप 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. विश्व कप का पहला मैच 10 फरवरी 2023 को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था।

इस मैच में टी20 में 8वें नंबर की टीम श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए अफ्रीका को महज 3 रन से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के सामने 130 रन का टारगेट रखा था। इस स्कोर के सामने मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी और हार का शिकार हुई।

चमारी अटापट्टू ने तूफानी पारी खेली

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस लो स्कोरिंग मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।

Ravindra Jadeja | रविंद्र जडेजा की अंगुली पर क्रीम लगाने के गलती की सजा, कटी 25% मैच फीस

हालांकि, बाद में कप्तान चमारी अटापट्टू और विस्मी गुणरत्ने की 86 रन की साझेदारी ने टीम को 129 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अटापट्टू ने 50 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 68 रन बनाए जबकि गुणरत्ने ने 35 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई खास नहीं कर सका।

आखिरी वक्त में मिली अफ्रीका को मात

129 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम का कोई भी खिलाड़ी 30 के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका. टीम के लिए कप्तान सुने लुईस ने 28 रनों की पारी खेली, इसके अलावा यह सब विफल रहा। वहीं श्रीलंका के लिए इनोका रणवीरा ने तीन विकेट लिए।

Read More

IPL के दीवानों शेअर करो !

Leave a Comment