WPL 2023 Auction: आज यानी 13 फरवरी (सोमवार) भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा पहली बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन किया जा रहा है।
इसके लिए आज मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है, जहां महिला क्रिकेटर बोली लगाएंगी। नीलामी में कुल 409 खिलाड़ियों की सूची है, जिसमें से 90 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकता है।
नीलामी में कितने देशी और विदेशी खिलाड़ी?
खिलाड़ियों को खरीदने के लिए न्यूनतम नौ करोड़ रुपये खर्च करने होंगे जबकि टीम में अनिवार्य सदस्यों की संख्या 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को रखा जा सकता है. टीम में अधिकतम 12 भारतीय खिलाड़ी और अधिकतम छह विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। नीलामी में 246 भारतीय और 155 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।
https://twitter.com/wplt20/status/1624747596630880257?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1624747596630880257%7Ctwgr%5E1ffc4bf0f3df6101b59575e2789cbd4b25c8fdfe%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnowhindi.com%2Fsports%2Fcricket%2Fwpl-2023-auction-live-updates-womens-premier-league-auction-players-list-in-hindi-liveblog-97858902
इन खिलाड़ियों के अच्छी खासी कीमत में बिकने की उम्मीद अनकैप्ड (जिन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है) भारतीय खिलाड़ियों की श्रेणी में कश्मीर की जसिया अख्तर और रेलवे की स्वागतिका रथ का नाम प्रमुख है.
अंडर-18 विश्व कप विजेता महिला टीम की बल्लेबाज श्वेता सहरावत, स्पिनर पार्श्ववी चोपड़ा, मन्नत कश्यप और अर्चना देवी के अलावा तेज गेंदबाज तीता साधु के भी अच्छी कीमत पर बिकने की उम्मीद है।
बेस प्राइस पांच ब्रैकेट में रहेगा
पहले साल के लिए प्रत्येक टीम के पास 12 करोड़ रुपये का ‘सैलरी पर्स’ (सीमित राशि) होगा और 18 खिलाड़ियों वाली टीम में छह विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। इससे 60 भारतीयों में से कम से कम 20 से 25 खिलाड़ियों के अच्छी नीलामी राशि में बिकने की उम्मीद है। आधार मूल्य पांच ‘कोष्ठकों’ में होगा, जिसमें सबसे कम 10 लाख रुपये और उच्चतम 50 लाख रुपये होगा। अन्य ब्रैकेट 20, 30 और 40 लाख रुपये होंगे।
इन्हें 1.25 करोड़ से 2 करोड़ रुपए मिल सकते हैं
फ्रेंचाइजी से जुड़े कुछ अधिकारियों की मानें तो स्मृति, शेफाली, हरमनप्रीत और हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा से 1.25 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है.
https://twitter.com/wplt20/status/1625002086374182912?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1625002086374182912%7Ctwgr%5E1ffc4bf0f3df6101b59575e2789cbd4b25c8fdfe%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnowhindi.com%2Fsports%2Fcricket%2Fwpl-2023-auction-live-updates-womens-premier-league-auction-players-list-in-hindi-liveblog-97858902
बिग हिटर ऋचा घोष और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर पर भी बोली लगाने वालों की काफी दिलचस्पी होगी। राजेश्वरी गायकवाड़ और राधा यादव जैसी स्पिनरों और मेघना सिंह और शिखा पांडे जैसी तेज गेंदबाजों के साथ भी कुछ ऐसा ही होगा।
किस देश के खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा डिमांड हो सकती है?
मौजूदा भारतीय टीम के अलावा उम्मीद की जा रही है कि नीलामी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के सदस्यों की काफी मांग होगी।
जेमिमाह के लिए भी सुपर डिमांड हो सकती है
विदेशी टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को भी नीलामी में अच्छी खासी रकम मिल सकती है। दरअसल, नीलामी से एक दिन पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में धमाकेदार पारी खेली और अर्धशतक लगाकर खुद को साबित किया।
नीलामी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा जैसे बड़े नाम नीलामी का फोकस होंगे।
अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो सबकी निगाहें ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन, इंग्लैंड की सोफी एलिस्टन जैसे खिलाड़ियों पर टिकी हैं।
महिला प्रीमियर लीग की नीलामी 13 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे होगी। इसका आयोजन मुंबई में किया जा रहा है, इसे Sports 18 और Jio Cinema ऐप पर प्रसारित किया जाएगा।
महिला प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जाइंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें शामिल हैं। प्रत्येक टीम के पास 12-12 करोड़ रुपये का पर्स होगा।
डब्ल्यूपीएल नीलामी में कुल 409 खिलाड़ी लिस्ट में हैं, जिनमें 202 कैप्ड खिलाड़ी, 199 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 246 भारतीय, 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया (28) और इंग्लैंड (27) के पास सबसे ज्यादा खिलाड़ी हैं।
प्रत्येक टीम अपने दल में 15 से 18 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। 24 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 50 लाख, 30 खिलाड़ियों का 40 लाख और कुछ का 30 लाख है. अनकैप्ड खिलाड़ियों का बेस प्राइस 10 से 20 लाख है।
Read More
- India vs Pakistan Women’s T-20: पाकिस्तान को भारत ने फिर एक बार सात विकेट से हरा दिया; जीत की हीरो रहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स
- IND W vs PAK W Live | पाकिस्तान ने भारत को दिया 150 रन का टारगेट, कप्तान बिस्माह ने खेली 68 रन की नाबाद पारी
- IND W vs PAK W Live: पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह का अर्धशतक, आयशा के साथ मिलकर टीम को 120 रन के पार पहुंचाया